बचपन में ‘आइंस्टीन’ को डॉक्टर कहते थे मानसिक तौर पर विकलांग!

अल्बर्ट आइंस्टीन फादर ऑफ मॉडर्न फिजिक्स कहे जाते हैं, लेकिन कभी ऐसा समय भी था जब आइंस्टीन को डॉक्टर ने मानसिक तौर पर विकलांग घोषित कर दिया था। आज ही के दिन वह दुनिया को अलविदा कह गए थे, इस मौके पर जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।

1. सामान्य से बड़ा दिमाग

einstein-1894_approx-young-sizedअल्बर्ट आइंस्टीन जब 4 साल के थे तो वह वर्ष की ठीक से बोल भी नहीं पाते थे, साथ ही उनका दिमाग आम लोगों की तुलना में ज्यादा बड़ा था। डॉक्टर्स ने उन्हें मानसिक तौर पर विकलांग घोषित किया था।

2. कंपास ने बदल दी जिंदगी

imagesएक बार पांच वर्ष की उम्र में वह बीमार पडे तो उनके पिता ने उन्हें एक कंपास लाकर दिया, जिसने अल्बर्ट की जिंदगी बदल दी।

3. स्पो‌र्ट्स के शौकीन

2014_0506_images_22_einsteinआइंस्टीन को फुरसत के पलों में  स्पो‌र्ट्स का शौक था। एकबार न्यूयॉर्क टाइम्स से उन्होंने साक्षात्कार में कहा था, जब एक बार मैं अपना कार्य समाप्त कर लेता हूं, मुझे ऐसा कोई काम अच्छा नहीं लगता, जिसमें दिमाग का काम होता हो।

4. पढ़ाई में कमज़ोर

1729स्कूल लाइफ में आइंस्टीन को बेवकूफ बच्चों में गिना जाता था। खासकर आइंस्टीन के टीचर उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते थे क्योंकि वह गणित और विज्ञान के अलावा हर विषय में फेल हो जाया करते थे और टीचर की डांट का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ता था। आइंस्टीन के अन्य शिक्षकों की राय भी उनके बारे में बहुत अच्‍छी न थी। पॉलिटेक्निक में उनके भौतिकी के टीचर ‘हेनरिक बेवर’ ने उनसे कहा था, “तुम बहुत चतुर लड़के हो पर तुममें एक कमी है-तुम किसी की बात नहीं सुनते हो।” ऐसा भी कहा जाता है कि आइंस्टीन को एक टीचर ने स्कूल छोड़ने तक की सलाह दे दी थी क्योंकि उनका मानना था कि आइंस्टीन की बुराइयों से स्कूल के दूसरे छात्र प्रभावित होते हैं और उनकी आदतें बिगड़ती हैं। वहीं लंबे समय तक यूनाइटेड स्टेट्स में रहने और दो भाषाओं के ज्ञान के बावजूद वह कभी अच्छी अंग्रेजी नहीं लिख पाए। उनकी लेखनी में वर्तनी और भाषा की कई खामियां निकलती थीं। अपने जर्मन स्वभाव को वह कभी नहीं छोड़ पाते थे।

5. बेहद पसंद थी सिगार

ae_quote4आइंस्टीन को सिगार पीना बहुत पसंद था। एक बार वह नदी में गिर गए और बाहर निकले तो पूरी तरह भीग चुके थे, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने बडी हिफाजत से अपने पाइप को बचाए रखा।

6. संगीत प्रेमी

Albert_Einstein_violinआइंस्टीन संगीत प्रेमी थे। बचपन से बुढापे तक एक वॉयलिन उनके पास हमेशा रहा। लेकिन संगीत का ज्ञान उन्हें इतना कम था कि कई बार तो धुरंधरों के बीच में बैठकर भी बेसुरा संगीत आत्मविश्वास के साथ बजाते थे और लोगों की ओर दाद देने के लिए देखते। बाकी लोग हंसते, लेकिन उनकी पत्नी हमेशा उनकी हौसलाअफजाई करतीं।

7. मोजे पहनना छोड़ दिया

1365489976746426417albert_einstein tongue-hiएक बार अपने बचपन के बारे में बताते हुए आइंस्टीन बोले-मेरे पैर की उंगलियां इतनी बडी थीं कि बचपन में हमेशा मेरे मोजे फट जाते थे। आखिर में मैने मोजे पहनना ही छोड़ दिया।

8. बहुत सी बातें भूल जाते थे

albert-einstein-wallpaper-in-color-e-mc2-young-brain-quotes-imagination-books-wallpaperआइंस्टीन की मेमोरी बहुत खराब थी। बच्चों का बर्थ डे या फिर कोई भी खास दिन वह भूल जाते थे। एक बार तो अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थ डे भी भूल गए। अगले दिन उन्होंने एक पत्र लिखकर इसकी माफी मांगी। उसमें लिखा-स्वीटहार्ट, पहले तो मेरी बधाइयां स्वीकारो अपने बीत चुके बर्थ डे के लिए…जो कल था और एक बार फिर मैं उसे भूल गया।

9. मौत के बाद दिमाग का शोध

free-albert-einstein-in-colorउनकी मौत के बाद पैथॉलॉजिस्ट ने उनके मस्तिष्क को शोध के लिए रखा था।
-Firkee
Powered by Blogger.