हनुमानजी ने शनिदेव को उठाकर यहां फेंक दिया था
हनुमानजी सर्वशक्तिशाली है। भूत-पिशाच, ग्रह-नक्षत्र आदि सभी उनके अधीन है। हनुमानजी का भक्त ओर किसी का भक्त नहीं होता। हनुमानजी के बारे में हम आपको एक और रहस्य बताते हैं।
यूं तोशनिदेवके अनेक प्रसिद्ध मंदिर हैं। उनमें से मध्यप्रदेश में ग्वालियरके निकट एंती गांव में स्थित शनिदेव का मंदिर बहुत खास माना जाता है। मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां त्रेतायुग से ही शनिदेव की प्रतिमा विराजमान है। यह इलाका शनिक्षेत्र के नाम से मशहूर है। यहां शनिवार को दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।