ज़मीन के नीचे गाँव और रहते हैं लोग खबर जान आप भी रह जायेंगे हैरान
बिलकुल सही पढ़ा आपने, ज़मीन के नीचे भी एक गाँव बस्ता है और रहतें हैं लोग. इस गाँव की खासियत जान आप भी हैरान ही रह जायेंगे. कहने को ये गाँव है पर इतने आलीशान तरीके से रहते हैं यहाँ के लोग की करोडपति भी सोचने को मजबूर हो जाएं.
ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में सबसे ज्यादा ओपल के माइंस हैं। यही कारण है कि इस गांव को ‘Opal capital of the world’ कहा जाता है। ओपल एक दूधिया रंग का कीमती स्टोन होता है। दरअसल, कूबर पेडी एक डेज़र्ट एरिया है इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। बता दें कि 1915 में यहां पर माइनिंग का काम शुरू हुआ था। इसके कारण यहां के लोगों को रहने में बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। इसके बाद लोगों ने माइनिंग खत्म होने के बाद यहां के माइंस में ही शरण ले लिया।