गर्ल्स हॉस्टल के अंदर ये काम भी करती हैं लड़कियां!
हॉस्टल गर्ल्स कॉरीडोर और अपने कमरे में शॉट्र्स और टॉवल में आराम से घूमती हैं, क्योंकि लड़कियां वहां आजाद हैं। उन्हें देखने वाली सिर्फ दूसरी लड़कियां होती हैं। आवाज बदल कर दोस्त के ब्वॉयफ्रेंड से बातें करना और पता लगाना कि वो उनकी दोस्त के लिए कितना वफादार है। घर से आया हुआ खाना सभी फ्रेंडस के साथ शेयर करना। आखिर अपने मां की हाथ के खाने की तारीफ भी तो सुननी होती है!
नशे में चूर होकर पागलों की तरह डांस करना, चिल्लाना और मस्ती करना। इमोशनल हो कर लड़कियां अक्सर अपने एक्स बॉसफ्रेंड को कॉल कर या तो गालियां सुनाना या दुखड़ा रोना भी नहीं भूलतीं।
अगले पेज पर जाने कुछ और जानकारी-
खूब सारी मैगी बनाना या दुकान पर से स्पेशल मैगी खा कर आना और उसी पर कई दिनों तक जिंदा रहना, क्योंकि मेस और कैंटीन का खाना तो किसी से बर्दाश्त ही नहीं होता।