अक्षय ने एक आईपीएस ऑफिसर को दिखाया अपने मार्शल आर्ट का दम

बॉलीवुड में अगर सबसे फिट रहने वाले एक्टर की बात आती है तो सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम आता है। अक्षय को बॉलीवुड में एक्‍शन हीरो के तौर पर जाना जाता हैं क्योंकि एक्‍शन के प्रति उनकी दीवानगी भी झलकती है। ये तो सब जानते हैं ही के अक्षय मार्शल आर्ट में भी ट्रेंड हैं। इन दिनों अक्षय की फिटनेस इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अक्षय ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो सबसे फिट अभिनेता हैं।
rustomfirstposter759दरअसल अक्षय इन दिनों फिल्‍म रुस्‍तम और हाऊसफल 3 की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस बीच उन्‍होंने एक दिन का समय निकाला और हैदराबाद में नए भर्ती आईपीएस ऑफिसर के साथ समय बिताया।
rustom11अक्षय ने वहां आईपीएस ऑफिसर के साथ वॉलीबॉल और अन्य गेम्‍स में हाथ आजमाए। इतना ही नहीं अक्षय ने एक वीडियो भी शेयर की जिसमें अक्षय एक आईपीएस ऑफिसर के साथ रिंग में फ्री किक और बॉक्सिंग पंच के जौहर दिखाते हुए नजर आ रहे है। हालांकि ये सारे इवेंट काफी दोस्‍ताना अंदाज और हंसी खुशी में किए गए। बाद में अक्षय ने अफसर को गले भी लगाया।

Powered by Blogger.