Child Abusing पर बनी ये शॉर्ट फिल्म आपको हिला कर रख देगी

 


चाइल्ड अब्यूज(बाल शोषण) की खबरें आए दिन मीडिया में देखने को मिल जाती है। ऐसे लगता है बच्चों के साथ ये अपराध अब बहुत ज्यादा बढ़ने लगे हैं या यों कहे की होते तो पहले से ही थे लेकिन इनसे पर्दा अब उठने लगा है।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है की अकसर बाल शोषण को अंजाम वही देते हैं जिन पर आपको भरोसा होता है, जो आपके ही घर के लोग होते हैं। ये कोई नौकर हो सकता है, आपका टीचर, कोई पड़ोसी या कोई सगा सम्बंधी।
sdfdsfdsfभारत में भी बाल यौन शोषण के अपराध बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में भारत के 13 राज्यों में हुए सर्वे के अनुसार हर दूसरा बच्चा यौन शोषण का शिकार है। इनमें से 53 प्रतिशत बच्चे इसे बयां नहीं कर पाते और मानसिक आघात से जूझते रहते हैं। ऐसी ही एक बच्ची की कहानी है ये जो अपना दर्द किसी से बयां नहीं कर सकती।
dfgfdपरिवार में किसी को पता भी नहीं चलता की उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है, वो किस परिस्थिति से गुजर रहें होते हैं और बच्चे भी डर के मारे ये बात सबसे छुपाते जाते हैं और बर्दाश्त किए जाते हैं। लेकिन इससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचता है और वो सामान्य जीवन नहीं जी पाते।
gjghjnghgfये शॉर्ट फिल्म भी ऐसे ही एक बच्ची (समैरा) की कहानी है जिसका शोषण घर का ही कोई सदस्य करता है लेकिन वो किसी से कुछ भी बोल पाने में असमर्थ है और कोई भी उसकी बात को समझ नहीं पा रहा हैं, लेकिन उसकी चिखें आपको अंदर तक झकझोर कर रख देंगी।
Powered by Blogger.