रंग, इमोशंस और स्पर्श के सहारे कोरिया की ये आर्टिस्ट गढ़ रही है प्यार के नए मायने

दौड़ती-भागती ज़िंदगी में लोगों के लिए प्यार के मायने बदलते जा रहे हैं. अक्सर देखने में आता है कि प्यार की खूबसूरती और मासूमियत, बढ़ती उम्र के साथ ही कम होने लगती है. लेकिन दक्षिण कोरिया की एक आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स के ज़रिए प्यार की इस रूमानियत को ज़िंदा रखने की कोशिश कर रही है.
29 साल की Zipcy का असली नाम Yang Se Eun है. वे सियोल, दक्षिण कोरिया में रहती हैं और अपनी तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने एक कपल की ज़िंदगी के संवेदनशील और Sensual पहलुओं को छूने की कोशिश की है.
इन तस्वीरों में इस कपल को अपनी सभी छोटी-बड़ी खुशियां और ग़म साथ शेयर करते हुए देखा जा सकता है. Touch नाम की ये सीरीज़ एक कपल की रोमैंटिक लाइफ़ पर नज़र डालती है. ये नए-नवेले प्यार की अठखेलियों और रूमानियत को खूबसूरत रंग देने की एक रूहानी कोशिश है.
1. इस तस्वीर में एक स्पर्श (Touch) की महत्वता के द्वारा रोमैंटिक वातावरण गढ़ने की कोशिश की गई है.
2. मॉर्डन डे युग में अगर प्यार आपको महज़ खानापूर्ति लगने लगा है, तो ये तस्वीरें आपको एक बार फ़िर प्यार की खुमारियों में यकीन दिलाने का माद्दा रखती हैं.
Advertisement

3. रंग, इमोशंस और लोकेशन का शानदार इस्तेमाल कैसे जादू गढ़ सकता है, ये इस तस्वीर को देख कर समझ आ जायेगा.
4. इन तस्वीरों में कपल के हाव-भाव के द्वारा एक त्रासदी भरी प्रेमगाथा की तैयारी की जा रही है.
Advertisement

5. पार्टनर का हल्का सा स्पर्श कैसे दिलो-दिमाग में उत्तेजना पैदा कर सकता है, ये तस्वीर ये बयां करने की कोशिश करती है.
6. बेतरतीब तरीके से बालों पर हाथ फ़ेरना और घंटों एक ही जगह लंबा वक्त गुज़ार देना.
7. हथेलियां, परछाईयां, उदासियां. 
8. प्यार अंधा नहीं होता बल्कि प्यार की शुरुआत ही तब होती है जब उनसे नज़रें हटना मुश्किल हो जाएं.
9. जब अक्सर ध्यान भटकने लगे तो आप अच्छे से जानते हैं कि इसका कारण क्या है.
Advertisement

10. रिश्तों की गहराइयों में स्पर्श के मायने.
11. प्यार की गिरफ़्त में जकड़ी ये तस्वीर हज़ारों शब्दों से ज़्यादा असरदार है.
12. फ़िल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का वो शानदार शॉट, ये तस्वीर देख बरबस ही याद आ जाता है.
13. Touch. ये नाम इस सीरीज़ के लिए बेहद प्रासंगिक है.
14. जिप्सी ने रंगों, हाव-भावों और लोकेशन पर ज़बरदस्त काम किया है.
Powered by Blogger.