क्या आप जानते हैं Helicopter का अविष्कार कैसे हुआ था ?

वैज्ञानिकों ने Helicopter का अविष्कार करके कहीं भी आने जाने की सुविधा को आसान कर दिया है. जिस जगह पर पहले लोग पैदल जाते थे वहां धीरे-धीरे साधन का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया. हेलिकॉप्टर के आविष्कार के बाद कुछ ही मिनटों में घंटों का सफर तय किया जाने लगा. लेकिन क्या आपको पता है ? हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने और कब किया ? शायद नहीं तो चलिए बताते हैं..

Helicopter का अविष्कार :


Helicopter
हेलीकॉप्टर, साभार : Buyagift
विशेषज्ञों का कहना है कि आज से करीब 400 ईसा पूर्व हेलीकॉप्टर का अविष्कार हुआ था. उस वक्त कुछ चीनी बच्चों को बांस से तैयार किये गए उड़ान खिलौनों से खेलते देखे थे. तभी उनके मन में उड़ान मशीन बनाने का ख्याल आया. 18वीं और 19वीं सदी में वैज्ञानिकों ने उस खिलौनों के आधार पर उड़ान मशीन बना डाली.
ऐसे तो साल 1907 में France में Quad copter Helicopter की शुरआत हुई थी लेकिन आगे चलकर साल 1939 में Igor Sikorsky ने सबसे पहले प्रोटोटाइप हेलीकॉप्टर का निर्माण किया था जिसका नाम रखा गया ”VS-300” जिसे यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कारपोरेशन के वीट-सिरोस्की एयरक्राफ्ट डिवीजन में तैयार की गई थी.

बाद में बना अलग हेलीकॉप्टर :


Helicopter
हेलीकॉप्टर, साभार : Virgin Experience Days
पहले तो एकल रोटर और टेल रोटर Design वाले ही हेलीकॉप्टर बने और उसी का इस्तेमाल होता था. लेकिन बाद में Tandem रोटर Helicopter का आविष्कार हुआ जो पहले से ज्यादा बेहतर बना जिसका इस्तेमाल आज भी किया जाता है, जैसे Coaxial helicopters, tiltrotor aircraft और ompound helicopters. चलिए बताते हैं हेलीकॉप्टर से जुड़ी 5 बातें…
1. अगर हेलीकॉप्टर का इंजन बंद हो जाए तो ऐसी स्थिति में हेलीकॉप्टर अपनी Roter Machine को जमीन पर लैंड होने के निर्देश देने लगता है.
2. खराब मौसम में हेलीकॉप्टर दूसरे विमानों के मुकाबले ज्यादा Safe होता है क्योंकि हेलीकॉप्टर ऐसी स्थिति में दांये बाएं या पीछे धीमी रफ़्तार से उड़ सकता है.
3. दुनिया भर के करीब 157 देशों में 15000 से भी ज्यादा सिविल हेलीकॉप्टर संचालित हैं जबकि US में सिर्फ 11000 के करीब सिविल हेलीकॉप्टर संचालित है.

Helicopter
हेलीकॉप्टर, साभार : YouTube
4. अब तक का सबसे तेज हालीकॉटपर वेस्टलैंड लिंक्स है जो 6 अगस्त 1986 को 402 किमी / घंटा की रफ़्तार से उड़ा था.
5. सबसे बड़े Helicopter की बात करें तो वो था 1968 का MIL Mi-12 होमर जो 2255 मीटर तक 40,204 किलोग्राम भार ऊपर उठा सकता था.
Powered by Blogger.