आपने Men will be Men का विज्ञापन तो देखा ही होगा, है ना ? उसमें जो भी
दिखाया जाता है वो बिल्कुल सही होता है. ज्यादातर आदमियों को Extra
Material Affair पसंद हैं. अगर हम एक सर्वे करें और इन पुरुषों से इसका
कारण पूछें तो सबका बहाना अलग ही होगा. उन्हें पत्नी से ज्यादा Girlfriend
पसंद होती है.
क्या फर्क है Girlfriend और पत्नी में ?
source : Toronto Star
पति-पत्नी के ऊपर बने बहुत से जोक आप अक्सर सुनते होंगे और ठहाके लगाकर
हंसते भी होंगे. लेकिन क्यों पुरुषों लड़की को सिर्फ गर्लफ्रैंड के तौर पर
ही पसंद करते हैं और बीवी बनने के बाद घुटन महसूस करने लगते हैं, चलिए
बताते हैं इस बारे में…
1. Free रहना चाहते हैं पुरुष :
source : timesofindia
गर्लफैंड के साथ आदमी स्वतंत्र रहते हैं. बंधे होते भी हैं तो इतना नहीं
जितना पति बनने के बाद आदमी बंध जाते हैं. क्योंकि आदमी स्वभाव से
स्वतंत्रता ही पसंद करता है.
2. पत्नी के बाद लाइफलाइन खत्म :
source : dailymail
पत्नी जिम्मेदारी बन जाती है जबकि Girlfriend बस मिलने तक ही रहती है.
उसके साथ ब्रेकअप हुआ तो दूसरे का चांस बनता है लेकिन अगर पत्नी से झगड़ा
हुआ तो उसको छोड़ना मुश्किल हो जाता है, कभी-कभी नामुमकिन हो जाता है. ऐसा
महिलाएं भी महसूस करती हैं.
3. पत्नी और गर्लफ्रैंड में होता है अंतर :
source : dainikjagran
पति के पल-पल की खबर पत्नी रखती है, जबकि Girlfriend को इससे ज्यादा
मतलब नहीं होता. बस उनसे आपको समय पर मिलना होता है इसके बाद आप कहां हैं
क्या कर रहे हैं इससे उन्हें कोई मतलब नहीं. पत्नी इसकी अपोजिट होती है.
4. बेडरूम में पसंद हैं इंटिमेट सीन :
source : CNBC
शादी के बाद लड़कियां अपने फिटनेस का ख्याल नहीं रख पाते जबकि
Girlfriend इसी का ख्याल रखती हैं. ज्यादातर पुरुष बेडरूम में अपनी पार्टनर
के साथ इंटीमेट होना पसंद करते हैं लेकिन बीवीयां काम में इतनी उलझी रहती
हैं कि उन्हें समय नहीं दे पाती हैं.
5. Wife का Official हक :
source : gajabduniya
शादी के बाद लड़कियां खुल जाती हैं और सबकुछ उसे अपने पति से चाहिए होता
है चाहे कैसे भी. ऐसा गर्लफ्रैंड के साथ नहीं होता, उन्हें दिया…दिया नहीं
दिया. वे हिचकिचाहट में नहीं कह पाती लेकिन पत्नी का पति पर ऑफिशियल हक हो
जाता है.
6. घूमने में माहिर होते हैं पुरुष :
source :desimartini
पुरुष ज्यादातर घूमना पसंद करते हैं और वे बाइक के पीछे एक लड़की को
घूमाने में अपनी शान समझते हैं. लेकिन पुरुष ये शान बहुत से मर्दों को अपनी
Patni के साथ नहीं दिखाना चाहते हैं.