सेक्स के बारे में सुनी हुई ये बातें बिल्कुल गलत हैं

सेक्स के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो हम अपने दोस्तों से सुनते हैं. इंटरनेट के पहले यही एक मात्र जानकारी का जरिया होता था. आज हम गूगल करके इन्हें क्रॉसचेक कर सकते हैं लेकिन तब ये सहूलियत नहीं थी. हालांकि, इंटरनेट पर लिखी हर बात सही हो ये भी ज़रूरी नहीं. आज भी कई बातें हैं जिन्हें हम सुनकर सच मान लेते हैं. इन बातों पर यकीन करके आप अपनी Sex लाइफ खराब कर लेते हैं.

Sex से जुड़ी इन नकारात्मक बातों को सुनकर इन पर यकीन न करें :

1. ”पहली बार में बहुत दर्द होता है” –
Sex
source: Unimed Living
इस बात को आपने अक्सर सुना होगा. ऐसा ज़रूरी नहीं है लेकिन इसे सच मान लेने से पहली बार में टेंशन ज़रूर बढ़ जाती है. खासतौर पर औरतें इस बात से डरी हुई होती हैं. औरतों को पहली बार सेक्स करने में दर्द होना ज़रूरी नहीं है. अगर वो उत्तेजित हैं और लुब्रिकेटेड हैं तो दर्द नहीं होता. इसीलिए फोरप्ले करना ज़रूरी माना जाता है. अगर फिर भी दर्द होता है तो इसकी वजह कोई मेडिकल इशू होगी जिसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना बहुत ज़रूरी है.
2. ”एक बार मंज़ूरी देने पर ना नहीं कह सकते” –
आप भले ही Sex के लिए हाँ कर चुके हों लेकिन अगर आपको इसमें अच्छा महसूस नहीं हो रहा तो आप मना भी कर सकते हैं. ये बात लड़के और लड़की दोनों के लिए लागू होती है. अक्सर लोग इसमें संकोच करते हैं और मन में एक बुरी याद लिए रहते हैं. सेक्स के दौरान भी इसे रोका जा सकता है और अगर फिर भी आपका पार्टनर ना माने तो ये रेप है.
3. ”आदमियों को सिर्फ सेक्स चाहिए होता है” –
Sex
source: The Man Mag
ये सच नहीं है. लड़कों के बारे में ये धारणा बनाने से आपके रिश्ते में तनाव आ सकता है. हर आदमी सिर्फ Sex करने के बारे में नहीं सोचता है. ऐसी सोच से उनकी छवि तो ख़राब होती ही है बल्कि वो खुद भी यही सोचने लगते हैं. इससे Assault के मामले और बढ़ते हैं. कई आदमियों को इसका बहाना मिल जाता है कि हम तो आदमी हैं, गलतियां तो हो जाती हैं.
4. ”कम उम्र में सेक्स करने वाली लड़कियां Characterless होती हैं” –
लड़कियों के चरित्र पर सवाल करना लोगों का फेवरिट काम है. शरीरिक संबंध बनाने में लड़के और लड़की दोनों की मर्ज़ी होती है मगर सिर्फ लड़की को ही ख़राब नामों से बुलाया जाने लगता है. लड़की ने किस उम्र में अपनी Virginity खोयी, इससे समाज को क्या लेना-देना?
5. ”ज़्यादा उम्र तक कुंवारे रहने पर सवाल” –
आप किस उम्र में इंटिमेट हो रहे हैं इसमें आप से ज़्यादा बाकियों को दिलचस्पी होती है. अगर ज़्यादा उम्र तक कोई शादी न करे तो लोग सवाल करने लगते हैं और तरह-तरह की बातें बनाने लगते हैं. खासतौर पर लड़कियों को इस पर जज किया जाता है कि वो अब तक कुंवारी क्यों हैं.
6. ”लूज़ वजाइना का मतलब ज़्यादा सेक्स” –
Sex
source: Etsy
लोग मानते हैं कि अगर लड़की का वजाइना लूज़ है तो उसने पहले भी बहुत सेक्स किया होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी ज़रूरी नहीं है. वजाइना सेक्स के दौरान खुद को लूज़ कर लेता है ताकि आसानी से इंटरकोर्स हो सके. बच्चे के जन्म के बाद कुछ ही दिनों में वजाइना अपनी पुरानी शेप में लौट आता है तो क्या Penis से ये लूज़ हो सकता है?
Powered by Blogger.