2013 में ब्लॉकबस्टर मुवी ‘दा कंज्युरिन्ग’ खासी चर्चा में रही। यह फिल्म एक भुतहा गुड़िया पर आधारित थी। लेकिन क्या आप जानते है कि जिस गुड़िया पर यह फिल्म बनाई गई वह काल्पनिक नही है, बल्कि असल में भुतहा है। जानिए क्या है इस भुतहा गुडिया की सच्चाई।
क्या है इस डॉल की कहानी

1970 में एक माँ ने इस गुड़िया को अपनी बेटी डोना को जन्मदिन पर गिफ्ट किया। कुछ ही दिनों में डोना को उस डॉल के बारे मे कुछ डरावना सा अनुभव होने लगता है। वो नोटिस करती है कि गुड़िया अपने आप मूव करती है। शुरू में तो यह मूवमेंट बहुत मामुली होते है पर धीरे धीरे हालात खराब होते चले जाते है। कॉलेज से घर आने के बाद डॉल उनको दूसरे कमरे मे, कभी सोफे पे और कभी कुर्सी पर मिलती है। यहाँ तक की कमरा बंद होने के बावजूद डॉल अपनी जगह बदल लेती थी।
गुड़िया नें जब संदेश देने शुरु किए

डॉल को लाने के एक महीने के बाद हालात और भी पेचीदा होने लगे। अब उन्हें कमरो में कागज़ पर लिखे सन्देश मिलने लगते है। कागज़ पर ‘Help Me’ लिखा होता था तथा राइटिंग छोटे बच्चे की जैसी थी। उसमे भी आश्चर्य की बात यह की मैसेज चमड़े के कागज़ पर लिखे होते थे जो की उस घर में थे ही नहीं।
नज़र आते है खून के धब्बे

एक रात उन्हें डॉल की पीठ और सीने पर खून की बुँदे नज़र आती है। अब उनका धेर्ये जवाब दे जाता है। उन्हें लगता है की इस डॉल में किसी की आत्मा है। वो आत्माओं से बात करने वाले एक इंसान को मदद के लिए बुलाते है। जिसके बाद यह पता चलता है कि उसमे एक बच्ची एनाबेल की आत्मा है। डोना भी उसे रहने की इज़ाज़त दे देती है पर शीघ्र ही डोना को महसूस होता ही की उसने उस आदमी कि बातो पर विश्वास करके बहुत बड़ी गलती कर दी क्योकि उस डॉल में किसी बच्ची की आत्मा ना होकर कोई शैतानी आत्मा है।
हॉन्टेड डॉल ने जब किया जानलेवा हमला

उस घर में उन दोनों के साथ लू भी रहता था जो की उस गुड़िया को शुरू से ही पसंद नही करती था । एक दिन लू घर में अकेला था। तभी उसे डोना के कमरे से भयंकर चीखे सुनाई देती है, जबकि डोना तो घर पर होती नही है। वो दोनों डरते डरते डोना के कमरे में पहुँचता है। जब वो अंदर पहुँचता है तो वहां उसे डॉल के अलावा कोई नज़र नहीं आता है। डॉल लू को देखते ही उस पर हमला कर देती है वो उसकी शर्ट फाड़ देती है और उसके शरीर पर जगह जगह घाव कर देती है। इस हमले से घबराया लू सदमे में चला जाता है।
पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन

लू पर हुए हमले से डोना को विश्वास हो जाता है की इस गुड़िया में कोई बच्ची की नहीं बल्कि एक शैतानी आत्मा है, यह गुड़िया शापित है। अब डोना मदद के लिए एक बिशप ‘फादर हेगन’ से मिलती है। फादर हेगन को यह सब शापित आत्मा का मामला लगता है। इसलिए वो डोना को अपने सीनियर ‘फादर कुक’ के पास भेज देते है जो की इन्वेस्टीगेशन के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट वारेन दंपती एडवर्ड वॉरेन और रीटा वॉरेन को बुलाते है।

वारेन दम्पति, तीनो फ्रेंड्स से बात करते है। एक हफ्ते तक उस डॉल के व्यवहार का अध्ययन करने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचते है कि गुड़िया में कोई शैतानी आत्मा है जो की डोना के शरीर में कब्ज़ा करना चाहती है। इसकी शरुआत वो इनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करके करती है। इसके लिए वो पहले जगह बदलती है, फिर हैंड नोट लिखती है अंत में अपने ऊपर ब्लड लगाती है। जब वो एक आत्माओं से बात करने वाले को बुलाते है तो यह गुड़ियाँ झुठ बोलती है कि वह एक बच्ची की आत्मा है और किसी को नुकसान नही पहुंचाएगी, इस तरह वह इस घर में रुक गई। लेकिन वो इस बात से नाराज़ हो गई थी और जो जानलेवा हमला करती है। वारेन के अनुसार वो आत्मा अब कुछ ही दिनों में डोना के शरीर कब्ज़ा करने वाली थी।
हॉन्टेड डॉल का ओकलट म्यूज़ियम पहुंचना

आत्मा से मुक्त करने के लिए वारेन अभिमंत्रित क्रिया करवाते है और उस शापित गुड़िया को अपने साथ ले जाते है। वह उस डॉल को अपनी गाडी में रखकर रवाना होते है तब गाडी के पॉवर ब्रेक और स्टेरिंग अचानक ही काम करना मोड़ बंद कर देते है जिससे गाडी सड़क पर इधर उधर टकराने लगती है। वो समझ जाते है ये सब इस डॉल की शैतानी ताकत के कारण हो रहा है।

वारेन दंपती उस डॉल को अपने ऑफिस में रख देते है। एक बार फादर जैसन ब्रॅडफ्रेड, वारेन से मिलने उनके ऑफिस आते है तो वो उस डॉल को उठा के कहते है की ये सिर्फ एक डॉल है ये किसी को कुछ नुक्सान नही पहुंचा सकती है। लेकिन जब फादर वहा से लौटते है तो रास्ते में ही उनका मेजर एक्सीडेंट हो जाता है और वो घायल हो जाते है। इसके बाद वारेन एक अभिमंत्रित बॉक्स बनाकर, डॉल को उसमे रखकर, अपने म्यूज़ियम में रख देते है। उसमे रखने के बाद उस डॉल में फिर मूवमेंट नही दिखाई देता है
चैलेंज करने वालो को भी नहीं छोड़ा

हालांकि वारेन इसके बाद भी उसे एक और मौत के लिए ज़िम्मेदार मानते है। वो बताते है की एक बार एक नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ म्यूज़ियम देखने आया था। वो शोकेस के पास जाकर उस डॉल का मज़ाक बनाने लगे। म्यूज़ियम से निकलने के कुछ देर बाद ही उस लड़के की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और लड़की घायल होकर अस्पताल पहुंचती है जहां की वो साल भर रहती है।
-firkee