इन तस्वीरों में छुपा राज हैरान कर देगा
दुनिया में कितना झूठ छिपा है अपने आप को असाधारण या थोड़ा स्पेशल दिखाने के लिए, वो इन तस्वीरों से पता लगता है। हम किसी भी चीज या तस्वीर को देखते ही उसे सच मानने लगते है, लेकिन अगर थोड़ा गोर से उसे देखेंगे तो सच्चाई खुद-ब-खुद आपके सामने आ जाती है।
देखते है आप कितना गोर करते है इन तस्वीरों पर और क्या आप इनमें छुपी ट्रिक को पकड़ पाते है।
देखते है आप कितना गोर करते है इन तस्वीरों पर और क्या आप इनमें छुपी ट्रिक को पकड़ पाते है।
क्या हुआ नहीं पता लगा सके..कोई बात नहीं हम आपको बताते है कि क्या ट्रिक है इसमें
शुरूआत में ये तस्विरें लुईस फर्नेंडो (Luis Fernando) ने पोस्ट की थी अपनी गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए, जो की तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्विरों को देख सबका दिल दहल जाता है। लुईस का कहना था का इसके लिए उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग ली है, और कहा की इसकी ऊंचाई 984 फिट है। लेकिन जब सच्चाई सबके सामने आई तब सब हैरान हो गए। कुछ भी हो लेकिन ब्राजील की यह जगह काफी फेमस हो गई। लोगो की कतार लगी है यहां फोटो लेने के लिए।